Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Psu stock NBCC Share surges 3 percent today after bag order from haryana worth 528 crore rupees

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने टूट निवेशक, ₹178 है भाव, LIC का है बड़ा दांव

  • NBCC Share: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को चर्चा में हैं। पीएसयू स्टॉक आज 3% से अधिक चढ़कर 178.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:09 PM
share Share

NBCC Share: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को चर्चा में हैं। पीएसयू स्टॉक आज 3% से अधिक चढ़कर 178.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार 14 अगस्त को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को हाल ही में मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग, हरियाणा से ₹528.21 करोड़ का ऑर्डर मिला है। बता दें कि यह तीसरा ऑर्डर है जो सरकारी कंपनी को पिछले एक हफ्ते में मिला है।

क्या है ऑर्डर?

ऑर्डर के तहत, कंपनी पंडित दीन दयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय, करनाल के लिए बायो-मेडिकल और अस्पताल फर्नीचर खरीदेगी। कंपनी को सामूहिक रूप से लगभग ₹720 करोड़ के दो ऑर्डर मिले। पहला ऑर्डर ₹9.97 करोड़ का है। यह हैदराबाद में आनंद नगर कॉलोनी में हैदराबाद चैप्टर के मौजूदा भवन को ध्वस्त करके एक नई इमारत के निर्माण के लिए है। यह ऑर्डर इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया से मिला है। दूसरा ऑर्डर, जिसकी कीमत ₹710 करोड़ है। यह झांसी विकास प्राधिकरण से स्व-टिकाऊ मोड पर झांसी में दो भूमि पार्सल के विकास के लिए है। पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा कि उसे श्रीनगर विकास प्राधिकरण से ₹15,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर का साइज एनबीसीसी के मार्केट कैप का लगभग आधा है, जो कि ₹33,000 करोड़ है। यह ऑर्डर श्रीनगर के बेमिना में रख-ए-गुंड अक्शा में 406 एकड़ में फैली एक सैटेलाइट टाउनशिप के विकास के लिए था।

ये भी पढ़ें:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

जून तिमाही के नतीजे

एनबीसीसी ने मंगलवार, 13 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.5% बढ़कर ₹107.2 करोड़ हो गया, जबकि इसका रेवेन्यू 11.3% बढ़कर ₹2,144.2 करोड़ हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले कंपनी की कमाई 60.6% बढ़कर ₹91.7 करोड़ हो गई और ईबीआईटीडीए मार्जिन पिछले साल के 3% से बढ़कर 4.3% हो गया।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला, भरभरा कर गिर गए ये शेयर, टाटा की कंपनी पर भी असर

शेयरों के हाल

इस साल अब तक एनबीसीसी का स्टॉक 115.71% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 266% चढ़ा है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 47 रुपये थी। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 198.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 46.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31,266 करोड़ रुपये है। कंपनी में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 10,73,25,394 शेयर यानी 5.96 पर्सेंट स्टेक है ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें