Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU Stock NBCC ltd share jumps 7 percent today after getting 1726 crore rupees work

100 रुपये से कम के इस PSU स्टॉक को मिला ₹1726 करोड़ का काम, शेयरों में 7% की तेजी

PSU Stock: सरकारी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड को 1726 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को गोवा सरकार ने दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:53 PM
share Share

PSU Stock: सरकारी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC (India) Ltd) को गोवा सरकार ने 1726 करोड़ रुपये का काम दिया है। कंपनी को यह अलग-अलग रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम मिला है। लम्बे समय से सुस्त से पड़े कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, इस पीएसयू स्टॉक का भाव 100 रुपये से कम है।

क्या-क्या काम है?

इस प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत जुंटा हाउस के पुनर्विकास, सरकारी गैराज, पणजी में सर्किट हाउस, प्रशासनिक भवन का कंस्ट्रक्शन, सरकारी क्वार्टर और मिनी कंवेनशन सेंटर के रिडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है। बता दें, पिछले हफ्ते एनबीसीसी लिमिटेड को 168 करोड़ रुपये का काम मिला था।

ये भी पढ़ें:Q2 नतीजों से गदगद दिखे निवेशक, आज कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची होड़

आज शेयरों में 7% की तेजी

बीएसई में आज एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर गिरावट के साथ 87.55 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 7.33 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 94.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर एनबीसी लिमिटेड के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 93.30 रुपये पर बंद हुआ था।

1 साल में किया पैसा डबल

एनबीसीसी लिमिटेड ने पोजीशनल निवेशकों को पिछले एक साल में 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछले 6 महीने अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक महीने में यह स्टॉक 21 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। एनबीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 42.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 25,191 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें