डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई से पहले, 4 बार मिल चुका है फ्री शेयर
- Dividend Stock: सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दे रही है। 200 रुपये से कम की कीमत वाली इस कंपनी ने 4 बार बोनस शेयर दिया है।
Indian Oil Corporation Ltd: पिछले 15 सालों में कुछ ही कंपनियों ने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर दिया है। उन कुछ कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एक है। अब कंपनी ने निवेशकों को फिर से डिविडेंड देने जा रही है। बता दें, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों का भाव 200 रुपये से कम है।
कब है रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजारों को दी जानकारी में इंडियन ऑयल लिमिटेड ने बताया है कि एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी इस डिविडेंड के लिए 12 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, पिछले कुछ सालों में दिए गए डिविडेंड की तुलना में यह सबसे अधिक डिविडेंड है।
इस 2022 में आखिरी बार बोनस शेयर दिया था कंपनी ने
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आखिरी बार 2022 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। इस कंपनी ने पहली बार 2009, दूसरी बार 2016, तीसरी बार 2018 में बोनस शेयर दिया था। इन तीनों बार हर शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर बीएसई में 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 167.70 रुपये पर थे। पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 28.70 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को 83 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
कंपनी का 52 वीक लो लेवल 85.51 रुपये और 52 वीक लो लेवल 196.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,36,813.17 करोड़ रुपये है। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 51.50 प्रतिशत की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।