44 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर से मुनाफा बांटने की तैयारी, स्टॉक प्राइस 100 रुपये से कम
- Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 17 मार्च को होगी। जिसमें अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। इस बात की जानकारी पीएसयू ने 7 मार्च यानी कल साझा की थी।

Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 17 मार्च को होगी। जिसमें अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। इस बात की जानकारी पीएसयू ने 7 मार्च यानी कल साझा की थी। बता दें, शुक्रवार को एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एनएमडीसी के एक स्टॉक का भाव कल बाजार के बंद होने के समय पर 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.07 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन था जब एनएमडीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
44 बार डिविडेंड दे चुकी है सरकारी कंपनी
28 अगस्त 2023 से अबतक एनएमडीसी ने 44 बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है। बीते 12 महीनों के दौरान कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया है। बता दें, एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयर 27 दिसंबर 2024 को एक्स-बोनस के तौर पर ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2 शेयर बोनस दिया था।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1896.66 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1469.73 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी को अच्छी खबर मिली है। सालाना आधार पर इस कंपनी का रेवन्यू 21.40 प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान एनएमडीसी का कुल रेवन्यू 6567.83 करोड़ रुपये रहा था।
जहां एक तरफ से सेंसेक्स इंडेक्स में इस साल अबतक 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं यह पीएसयू स्टॉक 1.65 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, सालाना आधार पोजीशनल निवेशकों को 15 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। जबकि सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।