Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU LIC buys 1 25 lakh shares of Patanjali foods

पतंजलि फूड्स में इस सरकारी कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, खरीदे 1.25 लाख शेयर

  • एलआईसी (LIC) ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाई है। पतंजलि फूड्स में अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक की हो गई है। बता दें, एलआईसी ने कुल 1.25 लाख नए शेयर खरीदे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

Patanjali Foods Share Price: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाई है। कंपनी ने यह खरीदारी खुले बाजार में की है। इस निवेश के बाद अब एलआईसी की पतंजलि फूड्स में कुल हिस्सेदारी 4.986 प्रतिशत से बढ़कर 5.02 प्रतिशत हो गई है।

1.25 लाख शेयरों की हुई खरीदारी

एलआईसी ने रेगुलेटरी को दी जानकारी में कहा है कि पंतजलि फूड्स में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 1,80,48,377 शेयरों से बढ़ाकर 1,81,73,377 शेयरों तक कर दिया है। जोकि 5.020 प्रतिशत के बराबर है। बता दें, एलआईसी ने ओपन मार्केट में 1764.96 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,25,000 शेयर खरीदे हैं। इस खरीदारी के बाद एलआईसी के पास अब पतंजलि फूड्स के 1,81,73,377 शेयर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:Zomato CEO के दीपिंदर गोयल अगले 2 साल तक नहीं लेंगे कोई सैलरी

पतंजलि फूड्स की वित्तीय स्थिति कैसी है?

पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 309 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 21.40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 254.50 करोड़ रुपये रहा था।

जुलाई से सितंबर के दौरान पतंजलि फूड्स का रेवन्यू 8154.20 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहला सितंबर तिमाही में पतंजलि की कुल कमाई 7821.90 करोड़ रुपये की हुई थी।

ये भी पढ़ें:29 नवंबर को खुल रहा है Suraksha Diagnostic IPO, प्राइस बैंड सेट

शेयर बाजार में कैसा है पतंजलि फूड्स का प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1754.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 31 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। बता दें, पतंजलि फूड्स का 52 वीक हाई 2030 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1170.10 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें