इंडियन नेवी से इस PSU कंपनी को मिल सकता है 3500 करोड़ का काम, शेयरों में तेजी, 3 महीने में पैसा डबल
- PSU Company: पीएसयू कंपनी मझगांव डॉक के शेयरों में सोमवार को 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे एक चर्चा को माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को 35000 करोड़ रुपये का काम मिल सकता है।
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd Share Price: सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह एक चर्चा बना हुआ है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को 35000 करोड़ रुपये का काम इंडियन नेवी से मिल सकता है। इस खबर ने शेयरों में हलचल पैदा कर दी है।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर
बीएसई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर कल 3903.05 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 4.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 4070 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 4249.95 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, मार्च तिमाही तक कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 84.80 प्रतिशत थी।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले एक साल में इस सरकारी कंपनी के शेयरों की कीमतों में 239 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 87 प्रतिशत का फायदा हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 90 दिनों में कंपनी ने 109 प्रतिशत का रिटर्न पोजीशनल निवेशकों को दिया है। यानी उनका पैसा इस दौरान दोगुना हो चुका है। बता दें, 1 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 27 प्रतिशत बढ़ा है।
म्युचुअल फंड्स का कंपनी की तरफ बढ़ा रुझान
म्युचुअल फंड्स कंपनियों की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़ी है। मार्च 2024 के डाटा के अनुसार कंपनी में म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी 0.48 प्रतिशत पहुंच गई। जोकि दिसंबर 2023 तक 0.37 प्रतिशत था। वहीं, विदेशी निवेशकों के पास 2.38 प्रतिशत हिस्सा था। बता दें, पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 12.12 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।