Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GPES Solar IPO Listing 298 premium at 375 rupees stock hit upper circuit

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ 300% का फायदा

  • GP Eco Solutions India Limited IPO Listing: शेयर बाजार में जीपीईएस सोलर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। आईपीओ शेयर बाजार में 298 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

GPES Solar IPO Listing: सोलर बनाने वाली कंपनी जीपीईएस सोलर आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी की लिस्टिंग 298 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ एनएसई एसएमई में 375 रुपये पर हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर है।

 

ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी को फिर मिला करोड़ों रुपये का काम, 90 दिन में पैसा डबल

शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लगा 5 प्रतिशत का अपर सर्किट

शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 393.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ गया है। बता दें, यह आईपीओ 14 जून से 19 जून 2024 को खुला था।

एंकर निवेशकों के लिए IPO 13 जून को खुला था

कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का था। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8.30 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 13 जून को खुला था।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते होगी डिविडेंड की बरसात, ये कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Dividend

3 दिन में 1100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 1187.72 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आखिरी दिन आईपीओ को 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को आखिरी दिन 793 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन 61.92 गुना और दूसरे दिन 269.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी में आईपीओ से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.40 प्रतिशत की थी। कंपनी के प्रमोटर्स दीपक पाण्डेय, अंजू पाण्डेय और आस्तिक मणि त्रिपाठी हैं।

इस आईपीओ का साइज 30.79 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 32.76 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। बता दें, कंपनी 2010 में बनाई गई थी। यह कंपनी सोलर इंवर्टर्स और सोलर पैनल्स बनाती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें