52 वीक लो लेवल पर पहुंचा 9 बैंकों का शेयर, भारी गिरावट से उखड़ा निवेशकों का मूड, लिस्ट में SBI भी
- मंदड़ियों का प्रेशर ही है कि सोमवार यानी 9 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक शामिल है। इसमें एसबीआई मार्केट के क्लोजिंग के टाईम रिकवरी करने में सफल रहा।

सरकारी बैंकों के शेयरों की स्थिति आज सोमवार के दिन खराब है। अधिकतर बैंकिंग पीएसयू स्टॉक (Public sector bank) बिकवाली के दबाव में आज बिखर रहे हैं। मंदड़ियों का प्रेशर ही है कि सोमवार यानी 9 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक शामिल है।
निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 2.15 प्रतिशत तक लुढ़क गया। वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में 5-5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।
एसबीआई रिकवरी करने में रहा सफल
3 मार्च यानी आज एसबीआई के शेयर 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 679.65 रुपये के लेवल पर आ गया था। जोकि बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। हालांकि, बाजार के बंद होने से कुछ देर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यह स्टॉक 2.3 प्रतिशत की गिरावट के बाद 197.70 रुपये के लेवल पर आ गया।
इन बैंकिंग स्टॉक की भी हालत खराब
पजांब नेशनल बैंक के शेयर गिरावट के बाद 85.51 रुपये और केनारा बैंक के शेयर 78.58 रुपये के स्तर पर आ गए। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों का भाव 5.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद 41.10 रुपये के लेवल पर आ गया। वहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों का भाव 5.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43.97 रुपये के लेवल पर आ गया।
यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यह दोनों कंपनियों के शेयर भी 52 वीक लो लेवल पर आ गए थे। बता दें, बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह भारतीय शेयर बाजार की बिगड़ती हालात है।
निफ्टी पीएसयू इंडेक्स इस साल अबतक 15 प्रतिशत लुढ़क चुका है। वहीं, 6 महीने के भीतर ही यह इंडेक्स 20 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।