Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Prudent Corporate Advisory share jumps rs 1000 in 2 days

2 दिन में 1000 रुपये चढ़ा शेयर, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद खूब हो रही खरीदारी

  • Prudent Corporate Advisory के शेयरों में पिछले 2 कारोबारी दिन के दौरान 1000 रुपये की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 07:16 PM
share Share

दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) के शेयर सरपट भाग रहे हैं। कंपनी के शेयरों में महज 2 दिन के अंदर 37 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को Prudent Corporate Advisory Services के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3577.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ था।

कंपनी के प्रॉफिट में तेज इजाफा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 286.10 करोड़ रुपये हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 51 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 68.70 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 51.50 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) के शेयर सरपट भाग रहे हैं। कंपनी के शेयरों में महज 2 दिन के अंदर 37 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को Prudent Corporate Advisory Services के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3577.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ था।

कंपनी के प्रॉफिट में तेज इजाफा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 286.10 करोड़ रुपये हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 51 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 68.70 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 51.50 करोड़ रुपये रहा था।

|#+|

दो दिन में 1000 रुपये चढ़ा शेयर

31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 2714.35 रुपये था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3741.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1094.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,813.86 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजार में ओवरआल कैसा प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के शेयरों की कीमतों में 131 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में स्टॉक करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है। बीते 2 साल में इस स्टॉक की कीमतों में 413 प्रतिशत की तेजी आई है। इस दौरान सेंसेक्स में 30.44 प्रतिशत की तेजी आई है।

सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर के पास 55.72 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, पब्लिक के पास 44.28 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम हो गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें