1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
- Cropster Agro के शेयरों पर नजर बनाए रखिए। अगले हफ्ते शेयर एक्स-बोनस स्टॉक और एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
Bonus Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Cropster Agro के शेयर अगले हफ्ते एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हो रहा है। शेयर का भाव बीएसई में 800 रुपये से कम का है। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते किस दिन कंपनी के शेयर एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे।
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। वहीं, कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। बता दें, कंपनी ने 28 अक्टूबर 2024 को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए 8 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले रहेंगे उन्हें इसका फायदा मिलेगा।
शेयर बाजार में कंपनी का गदर
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 710.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद भी 3 महीने से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 118.74 प्रतिशत का लाभ मिला है।
2024 में इस बोनस स्टॉक ने 219 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 10.31 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 367 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 944.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 162.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1777.25 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।