Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़promoter group and GQG partners buys stake in these adnai companies spend rs 19000 crore

Adani की इन कंपनियों में 19000 करोड़ रुपये का निवेश, प्रमोटर ग्रुप और GQG partners ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • अडानी ग्रुप (Adani Group) की कई कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG partners) और प्रमोटर ग्रुप ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। दोनों ने मिलाकर सितंबर तिमाही के दौरान 19000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

अडानी समूह (Adani Group) की प्रमोटर इकाइयों और जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG partners) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में सितंबर तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह के प्रमोटर्स ने 12,780 करोड़ रुपये और जीक्यूजी पार्टनर्स ने 6625 करोड़ रुपये का निवेश किया है। दोनों का कंबाइंड इनवेस्टमेंट 19000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।

ये भी पढ़ें:Dmart के शेयर 9% लुढ़के, इस बात से परेशान हैं निवेशक

प्रमोटर ग्रुप ने किन कंपनियों में बढ़ाई है हिस्सेदारी?

अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने 4 लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये चार कंपनियां अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी ग्रुप एनर्जी लिमिटेड और अडानी पावर लिमिटेड है। दूसरी तरफ प्रमोटर ग्रुप ने अम्बुजा सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है।

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में प्रमोटर की होल्डिंग में 3.42 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही के बाद अब यह 57.52 प्रतिशत से बढ़कर 60.94 प्रतिशत हो गई है। Hibiscus Trade and Investment ने 1.27 प्रतिशत और Ardour Investment Holding ने 1.69 प्रतिशत हिस्सेदारी को औसतन 1903 रुपये पर खरीदा है। यह निवेश 10,310 करोड़ रुपये के करीब का है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की नजर धर्मा प्रोडक्शन पर, हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हो रही बातचीत!

अम्बुजा सीमेंट में कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी की हुई बिक्री

प्रमोटर ने अडानी पावर में 2.25 प्रतिशत हिस्सेदारी को 5703 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा, 427 करोड़ रुपये अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स और 626 करोड़ रुपये अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में प्रमोटर ग्रुप ने निवेश किया है। दूसरी तरफ अम्बुजा सीमेंट में प्रमोटर ग्रुप ने अपनी हिस्सेदारी सितंबर में 70.33 प्रतिशत से घटाकर 67.57 प्रतिशत कर लिया है, जिससे प्रमोटर ग्रुप को 4288.36 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बिक्री से मिले पैसे को अगर हटा दें तो अडानी ग्रुप के प्रमोटर को 12,778.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश सितंबर तिमाही में किया है।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

राजीव जैन की अगुवाई वाले जीक्यूजी पार्टनर्स ने 4 अडानी ग्रुप की कंपनियों में सितंबर तिमाही के दौरान 6625 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये 4 कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड है।

किस कंपनी में किया कितना निवेश?

जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रीन एनर्जी में क्यूआईपी के जरिए 3390 करोड़ रुपये, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स में 1784 करोड़ रुपये और अम्बुजा सीमेंट्स में 1077 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा इस फर्म ने 432 करोड़ रुपये का निवेश अडानी एंटरप्राइजेज में भी किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें