Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Private bank stock yes bank share down record low 18 80 rupees

₹393 पर था शेयर, आज टूटने का बनाया नया रिकॉर्ड, ₹18 पर आ गया भाव, अब 25 जनवरी है अहम दिन

  • Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयर मंगलवार के कारोबार में फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 1% से अधिक चढ़कर 19.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के दौरान मुनाफावसूली भी हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयर मंगलवार के कारोबार में फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 1% से अधिक चढ़कर 19.11 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के दौरान मुनाफावसूली भी हुई, जिससे कि इसमें 1% से अधिक गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 18.80 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गया। इस कीमत पर पिछले छह महीने में इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि 17 अगस्त 2018 में इस शेयर की कीमत 393 रुपये थी।

क्या है डिटेल

बता दें कि प्राइवेट लेंडर 25 जनवरी, 2025 को अपनी तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजे घोषित करने वाला है। बीएसई फाइलिंग में कहा गया है, 'यस बैंक की बैठक शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के अलावा अन-ऑडिटेड पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही (Q3) और 9 महीनों के लिए बैंक के स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणाम जारी किए जाएंगे।'

ये भी पढ़ें:खिलौने बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, ₹16 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:एक ऑर्डर और शेयर खरीदने की मची लूट, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 6 करोड़ शेयर

ब्रोकरेज की राय

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीति के निदेशक क्रांति बथिनी ने कहा, "यस बैंक के लिए, उसके व्यवसाय से संबंधित बुनियादी सिद्धांतों के संदर्भ में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। हमें यह देखने की जरूरत है कि आगामी तिमाही नतीजे कैसे रहेंगे।" बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि उच्च जोखिम लेने की क्षमता वाले निवेशकों को फिलहाल स्टॉक को बनाए रखने पर ही विचार करना चाहिए। तकनीकी रूप से, काउंटर पर समर्थन 18.8-18 रुपये की रेंज में देखा जा सकता है। जैसा कि कहा गया है, कुछ विश्लेषकों ने कहा कि निकट अवधि में तेजी 22 रुपये के स्तर के आसपास सीमित है।

काउंटर ने 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय सरल चलती औसत (एसएमए) से कम कारोबार किया। काउंटर का 14-दिवसीय सापेक्ष शक्ति सूचकांक (आरएसआई) 35.03 पर आया। 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें