खिलौने बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, ₹16 पर आया भाव, इस खबर का असर
- Small cap stock: स्मॉलकैप कंपनी ओके प्ले (OK Play) के शेयरों में आज 5 फीसदी की तेजी आई। इसी के साथ कंपनी के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया और यह 16.68 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।
Small cap stock: स्मॉलकैप कंपनी ओके प्ले (OK Play) के शेयरों में आज 5 फीसदी की तेजी आई। इसी के साथ कंपनी के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया और यह 16.68 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अपने कारोबार के विस्तार का ऐलान किया है। इसका असर इसके शेयरों पर पड़ा है।
कंपनी ने क्या कहा?
बता दें कि एफआईआई समर्थित ओके प्ले एक स्मॉलकैप खिलौना बनाने वाली कंपनी है। इसने हरियाणा में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ब्लो और इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनों के साथ-साथ संतुलन इक्विपमेंट और मोल्ड आदि को शामिल करके विस्तार कार्यक्रम को पूरा करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "इस कैपासिटी बढ़ोतरी से खिलौने, खेल के मैदान के इक्विमेंट और बच्चों के फर्नीचर की प्रोडक्शन कैपासिटी में 300% से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे बढ़ती बाजार मांग को पूरा करने और परिचालन क्षमता में सुधार करने की हमारी क्षमता मजबूत होगी।"
शेयरों के हाल
ओके इंडिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 53.86 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी है। खिलौना निर्माण कंपनी में एफआईआई की 15.54 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों के पास है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक 15.89 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 16.11 रुपये पर खुला। स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 16.68 रुपये की दिन की ऊपरी कीमत पर पहुंच गया। इसके बाद काउंटर में कारोबार रोक दिया गया। स्मॉलकैप स्टॉक 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक लेकिन 5-दिवसीय मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।