Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Praveg Ltd Share surges 7000 percent from 6 rupees after deal with tata group company

₹6 के शेयर में 7000% तक की तूफानी तेजी, अब टाटा समूह के साथ कंपनी ने की डील, आपके पास है यह शेयर

  • बीएसई पर प्रवेग के शेयर 4% से अधिक गिरकर ₹468.75 प्रति पीस पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35% और छह महीने में 46% तक गिरा है। महीनेभर में यह शेयर 31% तक गिर गए। सालभर में यह शेयर 47% तक गिरा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
₹6 के शेयर में 7000% तक की तूफानी तेजी, अब टाटा समूह के साथ कंपनी ने की डील, आपके पास है यह शेयर

Praveg Ltd Share: प्रवेग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। प्रवेग लिमिटेड ने लक्षद्वीप में स्थित अपने लग्जरी रिसॉर्ट के मैनेजमेंट के लिए टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के साथ एक होटल मैनेजमेंट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार, IHCL प्रवेग लिमिटेड की शानदार संपत्ति प्रवेग एटोल का मैनेज करेगी। यह लक्षद्वीप में बंगाराम द्वीप पर स्थित है। इस बीच, आज कंपनी के शेयर 5% तक गिरकर 467.30 रुपये पर आ गए थे।

क्या है डिटेल

प्रवेग ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रिसॉर्ट को प्रतिष्ठित सेलेक्शन्स ब्रांड के तहत वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे इसकी लग्जरी पेशकशें और बढ़ेंगी। IHCL के साथ साझेदारी के जरिए से प्रवेग लिमिटेड ने भारत के सबसे विशिष्ट और डिजायरेबल लोकेशन में से एक में असाधारण हास्पिटैलिटी प्रोवाइड करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रवेग लिमिटेड ने फाइलिंग में कहा, ' आईएचसीएल लग्जरी हास्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, और यह सहयोग बंगाराम द्वीप रिज़ॉर्ट के मेहमानों को सेवा और स्थिरता के उच्चतम मानकों की अच्छी देखभाल करते हुए एक असाधारण अनुभव प्रदान करेगा।' दोनों कंपनियों के बीच समझौते के विवरण के अनुसार, इंडियन होटल्स कंपनी बंगाराम द्वीप संपत्ति का पूर्ण परिचालन कंट्रोल लेगी और रिसॉर्ट के दिन-प्रतिदिन के संचालन का मैनेजमेंट करेगी।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड में निवेश कितना सही? जानिए
ये भी पढ़ें:बेच दिए गए इस कंपनी के 50 लाख शेयर, मचा हड़कंप, शेयरों में भारी गिरावट

शेयर के हाल

बीएसई पर प्रवेग के शेयर 4% से अधिक गिरकर ₹468.75 प्रति पीस पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35% और छह महीने में 46% तक गिरा है। महीनेभर में यह शेयर 31% तक गिर गए। सालभर में यह शेयर 47% तक गिरा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 6,916 पर्सेंट तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें