Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Integrated Core Strategies Asia Pte to sell 50 lakh share of IndusInd Bank stock down

विदेशी निवेशक ने बेच डाले इस कंपनी के 50 लाख शेयर, मचा हड़कंप, शेयर क्रैश, आपका है दांव?

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने थोक सौदे के जरिए 986.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50,86,943 शेयर बेचे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशक ने बेच डाले इस कंपनी के 50 लाख शेयर, मचा हड़कंप, शेयर क्रैश, आपका है दांव?

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज सोमवार को बीएसई पर कारोबार के दौरान 4.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ बैंक के शेयर 947.8 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक डील है। दरअसल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई द्वारा बल्क डील के जरिए 50,86,943 शेयर बेच दिए गए।

क्या है डिटेल

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,576 रुपये प्रति शेयर था और 52-सप्ताह का निचला स्तर 923.4 रुपये प्रति शेयर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई ने थोक सौदे के जरिए 986.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50,86,943 शेयर बेचे।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में बैंक को 1,401 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो एक साल पहले के 2,301 करोड़ रुपये से 39 प्रतिशत कम है। इसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात तीन महीने पहले के 2.11 प्रतिशत और एक साल पहले के 1.92 प्रतिशत से घटकर 2.25 प्रतिशत हो गया। माइक्रोफाइनेंस श्रेणी में इंडसइंड की गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) एक तिमाही पहले के 2,259 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,432 करोड़ रुपये हो गई। यह सेगमेंट बैंक के कुल ऋण का 9 प्रतिशत है। इंडसइंड ने दूसरी तिमाही में भी अपनी माइक्रोफाइनेंस लोन-बुक में उच्च चूक की सूचना दी थी।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह शेयर बनेगा रॉकेट! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, झुनझुनवाला का बड़ा दांव

बैंक के शेयरों के हाल

पिछले एक साल में सेंसेक्स की 0.91 फीसदी की गिरावट के मुकाबले इंडसइंड बैंक के शेयरों में 35 फीसदी की गिरावट आई है। छह महीने में यह शेयर 35% और पांच दिन में 6% और महीनेभर में इसमें 4% तक की गिरावट देखी गई है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें