₹176 पर जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, लगातार दे रहा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
- Inox Wind Share Price Target: आईनॉक्स विंड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 168.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Inox Wind Share Price Target: आईनॉक्स विंड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए और 168.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, विंड टरबाइन जनरेटर के लिए ऑर्डर मिलने के बाद मंगलवार को आईनॉक्स विंड के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। पावर सेक्टर का शेयर 158.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले तेजी से 165 रुपये पर खुला था और इंट्रा डे में यह शेयर 168.85 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।
क्या है टारगेट प्राइस
इस, बीच मार्केट एनालिस्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने 176 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के लिए आईनॉक्स विंड शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है। इन्वेस्टेक ने कहा है कि कंपनी विंड सेक्टर (10-12GW प्रति वर्ष बाजार) में पुनरुद्धार से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। FY24-FY27 में ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आईनॉक्स विंड राजस्व और EBITDA में क्रमशः 76% और 74% CAGR दर्ज करेगी।
शेयरों के हाल
आईनॉक्स विंड बीएसई 500 इंडेक्स का एक घटक है। 9 जुलाई को बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, स्मॉलकैप स्टॉक ने पिछले एक साल में 278 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले दो सालों में इसने अपने निवेशकों को लगभग 70 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। छह महीने में यह शेयर 36% का रिटर्न दिया है। आईनॉक्स विंड के शेयरों की 52-सप्ताह की सीमा 177 रुपये - 42.78 रुपये है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 21,095.39 करोड़ रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।