Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock to buy tata power share may go up to 550 rupees surges 4 percent today expert says buy

₹550 के पार जाएगा पावर कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, टाटा की है कंपनी

  • Tata Power Share: टाटा पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.4% चढ़कर 460.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

Tata Power Share: टाटा पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.4% चढ़कर 460.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा पावर के इस शेयर को खरीदने की सिफारिश की है। नोमुरा ने टाटा पावर पर 'बाय' रेटिंग दी है और ₹560 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। नोमुरा द्वारा तय टारगेट प्राइस सोमवार के बंद प्राइस 441.05 रुपये से 27% तक की संभावित वृद्धि का संकेत देता है। इसके अलावा, ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली भी इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और उन्होंने इसे दोगुना बढ़ाकर ओवरवेट रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस को 337 रुपये से बढ़ाकर अब 577 रुपये कर दिया है।

क्या है डिटेल

विदेशी ब्रोकरेज को उम्मीद है कि टाटा पावर FY24 से FY27 तक मजबूत 16% EBITDA CAGR देगी। यह बढ़ोतरी रिन्यूएबल एनर्जी कैपासिटी के दोगुना होने और सोलर ईपीसी ऑर्डरबुक में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित होगी। इस बीच, मोतीलाल ओसवाल ने भी टाटा पावर के शेयरों को खरीदने की सलाह दी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने टाटा पावर के शेयर पर 530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मोतीलाल को भारतीय पावर सेक्टर में 40 लाख करोड़ रुपये के मल्टी-डिकेड निवेश अवसर की उम्मीद है, जिसमें प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग कुल खर्च का क्रमशः 86%, 10% और 4% होगा। बता दें कि हाल ही में, टाटा पावर ने 30 सितंबर, 2024 को बिजली डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल सेक्टर में 1.2 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें:6 दिन से लगातार टूट रहा टाटा का यह शेयर, फिर भी एक्सपर्ट बोले- ₹200 जाएगा भाव

टाटा पावर के शेयर परफॉर्मेंस

पिछले 5 सालों में टाटा पावर के शेयरों में 700% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है। यह स्टॉक 2001 से डिविडेंड की पेशकश कर रहा है। बीएसई पर टाटा पावर के शेयरों की 52-सप्ताह की उच्चतम कीमत 494.85 रुपये और 52-सप्ताह की निचली कीमत 230.75 रुपये प्रति शेयर है। टाटा पावर के शेयर पिछले 1 सप्ताह में 3.79% फिसले, साल दर साल 41% बढ़े और पिछले 1 साल में 82% चढ़े। पांच साल में कंपनी के शेयर 650% तक चढ़ गए। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने 9 जुलाई 2001 से 25 डिविडेंड की सिफारिश की थी। पिछले 1 साल में, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने प्रति शेयर 2.00 रुपये के इक्विटी डिविडेंड की सिफारिश की। टाटा पावर ने इस साल 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की, 2023 में 2.00 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, 2022 में 1.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड और 2021 में 1.55 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की पेशकश की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें