Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy IDFC First Bank Ltd share may go up to 92 rupees expert says buy

₹92 पर जाएगा यह शेयर, अभी खरीदने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव

  • Stock to buy: अगर आप किसी क्वालिट शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 June 2024 01:13 PM
share Share

Stock to buy: अगर आप किसी क्वालिट शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के शेयर (IDFC First Bank Ltd) को खरीदने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के शेयरों में आने वाले एक से दो महीने में तेजी आ सकती है।

क्या है टारगेट प्राइस

हेम सिक्योरिटीज की आस्था जैन, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर और मार्केट एक्सपर्ट राघवेंद्र केडिया ने आने वाले दिनों में पोर्टफोलियो में जोड़े जाने वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड को रखा है। इनके मुताबिक, 1-2 महीनों में यह शेयर 92 रुपये पर पहुंच सकता है।

 

ये भी पढ़े:पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹500 से कम है कीमत

बता दें कि बैंक के पास उद्योग में अग्रणी जमा और ऋण वृद्धि है और वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 तक कर के बाद लाभ में 30% सीएजीआर की उम्मीद है, जो इसे एक आकर्षक दांव बनाता है। बैंक ने एसएमई सेगमेंट में जीएनपीए को शामिल करने में अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

ये भी पढ़े:इस कंपनी के बेच दिए गए 25 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ₹48 पर आ गया भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 724 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 803 करोड़ रुपये रहा था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने हाल के महीने में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 9,861 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 7,822 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ब्याज आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 8,219 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,424 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 4,469 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 3,597 करोड़ रुपये थी। बीते वित्त वर्ष की समाप्ति तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.51 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जो 2022-23 के अंत में 0.86 प्रतिशत था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें