Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock rpower share may go up to 50 rupees expert bullish debt free company

₹50 के पार जा सकता यह पावर शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी पर नहीं है अब एक रुपये का भी कोई कर्ज

  • Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर बीते सप्ताह लगातार फोकस में थे। 7 फरवरी को यह शेयर 3% तक चढ़कर 43.39 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह 1% से अधिक की गिरावट के साथ 41.82 रुपये पर बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
₹50 के पार जा सकता यह पावर शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी पर नहीं है अब एक रुपये का भी कोई कर्ज

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर बीते सप्ताह लगातार फोकस में थे। 7 फरवरी को यह शेयर 3% तक चढ़कर 43.39 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह 1% से अधिक की गिरावट के साथ 41.82 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले के सत्र में इसमें 10% तक की तेजी भी देखी गई। दरअसल, कंपनी के शेयरों में तेजी दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई।

मुनाफे में आई कंपनी

रिलांयस पावर के पिछले सप्ताह गुरुवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) नतीजों का ऐलान किया था। इसी दिन यह शेयर 9% से अधिक चढ़ गया था। दरअसल, अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी।

कर्ज फ्री हो गई है कंपनी

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 2,109.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,167.49 करोड़ रुपये से कम है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने जीरो बैंक कर्ज का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका मतलब है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया बाकी नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹3 का शेयर ₹10 पर आ गया, महीनेभर में ही 200% चढ़ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा
ये भी पढ़ें:14 फरवरी को खुल रहा पावर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में ₹135 के प्रीमियम पर शेयर

रिलायंस पावर शेयर प्राइस टारगेट

सेंट्रम ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) नीलेश जैन ने कहा, 'रिलायंस पावर का शेयर 48.5-50 रुपये पर पहुंच सकता है।' उन्होंने कहा, '43-42.5 रुपये तक कुछ गिरावट का इंतजार करना बेहतर है। यह एक अच्छा एंट्री प्वाइंट हो सकता है। लंबी स्थिति के लिए स्टॉप लॉस 40.5 रुपये से नीचे रखा जाना चाहिए। हम उम्मीद कर सकते हैं कि बहुत ही कम समय में यह 46-47 रुपये तक जारी रहेगा।"

रिलायंस पावर शेयरों के आउटलुक के बारे में सुगंधा सचदेवा ने कहा, "रिलायंस पावर का स्टॉक पिछले कुछ महीनों से ₹37 से ₹43.50 के दायरे में समेकित हो रहा है, जिसका प्रमुख समर्थन स्तर ₹36.50 है, जो कि इसके 200 DEMA के अनुरूप है। स्टॉक में आगे बढ़ने की संभावना देखने के लिए इसे ₹44 के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर को स्पष्ट रूप से तोड़ना होगा। इसके बाद यह ₹51 तक बढ़ा सकता है।''

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें