Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quality Power IPO open from 14 February price band gmp surges 135 rupees

14 फरवरी को खुल रहा पावर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹135 के प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

  • Quality Power IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह हाई वोल्टेज पावर इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
14 फरवरी को खुल रहा पावर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹135 के प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

Quality Power IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह हाई वोल्टेज पावर इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक 18 फरवरी तक दांव लगा सकते हैं। ऑफर के लिए प्राइस बैंड का खुलासा अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। बता दें कि इसने 6 फरवरी को कंपनी रजिस्ट्रार के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर अभी से ही ग्रे मार्केट में 135 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

क्या है डिटेल

संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ की एंकर बुक 13 फरवरी को लॉन्च की जाएगी, जबकि पब्लिक इश्यू 18 फरवरी को सभी निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा। कंपनी 20 फरवरी तक आईपीओ शेयर अलॉटमेंट को फाइनल रूप देगी, जबकि निवेशक 24 फरवरी से शेयर बाजार में क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स शेयरों में कारोबार शुरू कर सकते हैं। आईपीओ में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना और प्रमोटर चित्रा पांडियन द्वारा 1.49 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

कंपनी का कारोबार

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, जो पावर प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर में पावर प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन के प्रावधान में सक्रिय है, बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी जैसे उभरते अनुप्रयोगों के लिए तैयार इक्विपमेंट और सॉल्यूशन भी प्रोवाइड करता है। ग्लोबल एनर्जी परिवर्तन और बिजली प्रौद्योगिकी कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), हिताची एनर्जी इंडिया और जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया जैसी सूचीबद्ध संस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

ये भी पढ़ें:SBI सहित ये 10 बैंक दे रहे 1 साल की FD पर करीब 8% तक ब्याज, चेक करें डिटेल्स

महाराष्ट्र स्थित कंपनी मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स के अधिग्रहण के लिए इश्यू प्राइस इनकम में से 117 करोड़ रुपये और खरीद प्लांट और मशीनरी के लिए 27.2 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, बाकी आईपीओ फंड का उपयोग अकार्बनिक विकास, और अन्य रणनीतिक पहल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है। अजाक्स इंजीनियरिंग और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के बाद फरवरी में खुलने वाला यह मेनबोर्ड सेगमेंट में तीसरा आईपीओ होगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें