5 दिन में 65% चढ़ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, ₹11 पर आया भाव
- दीप्ना फार्माकेम लिमिटेड के शेयर (Dipna Pharmachem Ltd share) पिछले सप्ताह लगातार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 10% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 11.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
Penny Stock- दीप्ना फार्माकेम लिमिटेड के शेयर (Dipna Pharmachem Ltd share) पिछले सप्ताह लगातार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 10% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 11.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बीते पांच दिन में कंपनी के शेयर 65% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
कंपनी के शेयरों के हाल
दीप्ना फार्माकेम लिमिटेड के शेयर छह महीने में 47% चढ़ा है। महीनेभर में इस शेयर में 75% की तेजी और इस साल अब तक 32% तक की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 54% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 14.53 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6.40 रुपये है। इसका मार्केट कैप 28.64 करोड़ रुपये है। बता दें कि दीप्ना फार्माकेम आईपीओ अगस्त, 2022 में आया था। दीप्ना फार्माकेम एक बीएसई एसएमई आईपीओ था। दीप्ना फार्माकेम आईपीओ का प्राइस बैंड 3000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ ₹38 तय किया गया था। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल एक्स बोनस और एक्स स्प्लिट में कारोबार किया था।
कंपनी का कारोबार
दीप्ना फार्माकेम लिमिटेड 2011 से इंडस्ट्रियल केमिकल और फार्मास्युटिकल कच्चे माल, एपीआई, सॉल्वैंट्स और फॉर्मूलेशन में एक व्यापारी, आयातक और निर्यातक है। हम अपनी अभिनव सेवा, गुणवत्ता वाले उत्पादों और हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली असाधारण स्तर की सेवा के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।
क्या है पेनी स्टॉक?
पेनी स्टॉक छोटी कंपनी के शेयर होते हैं, यह आम तौर पर कम वैल्यू पर कारोबार करता है। पेनी स्टॉक उच्च अस्थिरता और कम तरलता के चलते इसमें निवेश काफी जोखिम भरा होता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।