Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Finance Corporation Ltd announced 2nd interim dividend record date this month

PSU स्टॉक ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, 4 पर 1 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी

  • Power Finance Corporation Ltd ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 35 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, 2 साल में इस स्टॉक का भाव 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 02:06 PM
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह पीएसयू स्टॉक एक शेयर पर 35 प्रतिशत का डिविडेंड दे रहा है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 नवंबर 2024, दिन सोमवार तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इससे पहले अगस्त में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर 3.25 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहे इस स्टॉक ने रिकॉर्ड डेट में किया बदलाव

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर 2.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 449.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 साल में इस सरकारी कंपनी ने 372 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 580.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 265.65 रुपये है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों में 7% की तेजी

दो बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

दूसरी और आखिरी बार पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर 21 सितंबर 2023 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। कंपनी ने 4 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, उससे पहले कंपनी 2016 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में 9% का इजाफा

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 7214.90 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6628.17 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल रेवन्यू 25,754.73 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें