Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sudarshan Pharma Industries changed record date for stock split money doubled in 90 days

10 टुकड़ों में बंटने जा रहे इस स्टॉक ने रिकॉर्ड डेट में किया बदलाव, 90 दिन में पैसा डबल

  • सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sudarshan Pharma Industries Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। महज 90 दिन में इस स्टॉक का भाव 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split 2024: सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sudarshan Pharma Industries Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 405 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

अब कब है रिकॉर्ड डेट?

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक शेयर का 10 टुकड़ों में बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर 2024 है। पहले स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों में 7% की तेजी

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते 1 हफ्ते में इस स्टॉक का भाव 2.47 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं, 3 महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 126 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले इनवेस्टर्स को अबतक 469 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 452.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 58.20 रुपये है। बता दें, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 974.67 करोड़ रुपये का है।

2023 में आया था कंपनी का आईपीओ

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 9 मार्च 2023 से 14 मार्च 2023 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये था। इस आईपीओ का साइज 50.10 करोड़ रुपये का था।

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 233.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.46 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें