बाजार में जारी रहेगी इस कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग, शेयर में हलचल, जानिए क्या है मामला?
- ICICI Securities Ltd Share: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने सोमवार को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की शेयर बाजारों से सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया (डीलिस्टिंग) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया।

ICICI Securities Ltd Share: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने सोमवार को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की शेयर बाजारों से सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया (डीलिस्टिंग) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। शेयरों की डीलिस्टिंग के तहत किसी सूचीबद्ध कंपनी के शेयरों को शेयर बाजार से हटा दिया जाता है।
क्या है डिटेल
न्यायमूर्ति योगेश खन्ना और तकनीकी सदस्य अजय दास मेहरोत्रा की दिल्ली स्थित दो सदस्यीय एनसीएलएटी पीठ ने क्वांटम म्यूचुअल फंड और एक सार्वजनिक शेयरधारक की याचिकाओं को खारिज कर दिया। अपीलीय न्यायाधिकरण ने खुले तौर पर फैसला सुनाया और इस संबंध में विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।
क्वांटम म्यूचुअल फंड और सार्वजनिक शेयरधारक ने पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ के एक आदेश को चुनौती दी थी। एनसीएलटी ने अपने आदेश में दोनों याचिकाओं को खारिज करते हुए सूचीबद्धता समाप्त करने की मंजूरी दी थी।
शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर आज सोमवार को 792.85 रुपये पर आ गए थे। इसमें मामूली गिरावट थी। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 5% और इस साल YTD में अब तक 8% तक टूट गए। सालभर में इसमें 4% और पांच साल में 112% तक की तेजी देखी गई। इसका मैक्सिमम रिटर्न 80% तक का है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 921.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 671.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 25,845 करोड़ रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।