Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Positron Energy IPO subscription 385 times price band 250 rupees

₹250 के IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, पहले ही दिन होगा 96% का फायदा

  • पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ को 385.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें निवेशकों ने 14.65 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 56.43 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 05:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

Positron Energy IPO: पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ को निवेशकों द्वारा रिस्पॉन्स मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ को 385.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें निवेशकों ने 14.65 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 56.43 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 250 रुपये तय किया है। तेल और गैस उद्योग में मैनेजमेंट और तकनीकी सलाहकार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ने अपर प्राइस बैंड पर 51.21 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 12 अगस्त को इश्यू लॉन्च किया था। आईपीओ में केवल 20.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था, जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं था।

क्या है डिटेल

गैर-संस्थागत निवेशक ने आवंटित कोटा से 807.1 गुना अधिक बोली लगाई। इसके बाद रिटेल निवेशकों और योग्य संस्थागत खरीदारों ने अपने हिस्से के लिए क्रमशः 352.19 गुना और 230.87 गुना सदस्यता ली। गुजरात स्थित पॉजिट्रॉन एनर्जी, जो पूरे भारत में उद्योगों को गैस वितरण के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए प्लांट और मशीनरी की स्थापना, लोन चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। दोनों कंपनियां 16 अगस्त तक आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को फाइनल रूप देंगी और इक्विटी शेयर 19 अगस्त तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयरों में ट्रेडिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 20 अगस्त से शुरू होगी।

 

ये भी पढ़े:लॉजिस्टिक्स कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹80, लिस्टिंग पर मिलेगा 100% मुनाफा
ये भी पढ़े:118% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल, ₹108 था भाव

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर 240 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 96% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस 490 रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख