Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brace Port Logistics IPO open 19 aug price band 80 rupees gmp on 100 percent premium

लॉजिस्टिक्स कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹80, लिस्टिंग पर मिलेगा 100% मुनाफा, डबल होगा पैसा!

  • Brace Port Logistics IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने कि सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:38 AM
share Share

Brace Port Logistics IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने कि सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। इस इश्यू को 19 अगस्त से 21 अगस्त, 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स आईपीओ के जरिए ₹24.41 करोड़ जुटाने वाला एक एनएसई एसएमई आईपीओ है। ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹76 से ₹80 तय किया गया है। इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 1600 शेयरों के लॉट के लिए दांव लगाने होंगे।

क्या चल रहा GMP?

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स आईपीओ ग्रे मार्केट में 100% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹80 प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी इस कंपनी के शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत 160 रुपये हो सकती है। इस हिसाब से देखा जाय तो पहले ही दिन निवेशकों को 100% का मुनाफा होगा।

 

ये भी पढ़ें:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

कंपनी का कारोबार

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स एक सर्विस बेस्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले अपने ग्राहकों को महासागर कार्गो लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में सक्रियक है। वे विभिन्न मूल्य वर्धित सेवाएं भी प्रदान करते हैं जैसे एयर फ्रेट, वेयरहाउसिंग सुविधाएं, विशेष कार्गो सेवाएं जैसे विदेशों में कार्गो को संभालना और अन्य विदेशी देशों में इसकी डिलीवरी और सीमा शुल्क निकासी सेवाएं। हमारे समूह की कंपनियों और होल्डिंग कंपनी के साथ कंपनी का दुनिया भर में एक व्यापक नेटवर्क है। वे विश्व स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें