Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger stock inox wind will give 3 bonus share on every 1 share record date changed

1 शेयर पर 3 बोनस शेयर बांट रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट में कर दिया बदलाव

  • Multibagger Stock: आईएनओएक्स विंड ने एक शेयर पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 May 2024 10:43 AM
share Share

Bonus Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में दमदार रिटर्न दिया है। आईएनओएक्स विंड (Inox Wind) उसमें से एक है। इस दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक का कर दिया है। कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। बोनस शेयर के लिए कंपनी ने पहले से तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। आइए जानते हैं नई तारीख -

ये भी पढ़े:1 शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड दे रही है बुलेट बनाने वाली कंपनी, निवेशक गदगद

कब है रिकॉर्ड डेट?

आईएनओएक्स विंड ने एक शेयर पर 3 बोनस शेयर देन का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए 17 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। लेकिन अब कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया गया है। आईएनओएक्स विंड (Inox Wind) ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है 25 मई 2024 की तारीख यानी शनिवार को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय हुआ है। यानी इस दिन कंपनी अपना रिकॉर्ड खंगालेगी। जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 543.45 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में 380 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 128 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।

आईएनओएक्स विंड का 52 वीक हाई 663 रुपये और 52 वीक लो लेवल 111.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 17,713.67 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।

ये भी पढ़े:1 साल में पैसा डबल, 3 साल से स्टॉक दे रहा है दमदार रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश

Trendlyen के डाटा के अनुसार दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में म्युचुअल फंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी कम हुई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें