PM मोदी ने लॉन्च की यह खास सर्विस, कंपनी के शेयर खरीदने की मची लूट, ₹149 पर आया भाव
- Small-cap IT stock: देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयर (Dev Information Technology Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 17% तक चढ़कर 149.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।
Small-cap IT stock: देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयर (Dev Information Technology Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 17% तक चढ़कर 149.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के सिंगल विंडो आईटी सिस्टम (एसडब्ल्यूआईटी) को लॉन्च किया है। इस खबर के आते ही शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई।
क्या है डिटेल
भारत के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससी) में कारोबार के ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजान की गई प्रणाली का 16 सितंबर को अहमदाबाद में लॉन्च किया गया था। 25 सितंबर को दोपहर 2:40 बजे बीएसई पर देव आईटी शेयर की कीमत 16.8 प्रतिशत बढ़कर ₹149.45 के हरे निशान में कारोबार कर रही थी। देव आईटी का मार्केट कैप 326.03 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 174.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 94.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 327.60 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 10% गिरा है और पिछले एक साल में इसका फ्लैट रिटर्न रहा है।
कंपनी की योजना
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) के मार्गदर्शन में देव आईटी द्वारा विकसित एसडब्ल्यूआईटी प्लेटफॉर्म का उद्देश्य ब्यूरॉक्रेसी प्रोसेस को सरल बनाना और इन स्पेशल फाइनेंशियल सेक्टर में ऑपरेशन स्थापित करने वाली संस्थाओं के लिए पारदर्शिता बढ़ाना है। इस इनोवेशन से व्यवसायों के लिए आईएफएससी में उपस्थिति स्थापित करने के लिए आवश्यक समय और प्रयास को कम करके वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में भारत के आकर्षण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।