₹71 का शेयर ₹12 पर आया, अब खरीदने की मची लूट, 18% चढ़ गया भाव, इस गुड न्यूज का असर
- Zee Media Share: जी मीडिया कॉर्पोरेशन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 18% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 16.56 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
Zee Media Share: जी मीडिया कॉर्पोरेशन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 18% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 16.56 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, 25 सितंबर को जी मीडिया कॉर्पोरेशन ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर की इस सप्ताह के अंत में शुक्रवार को बैठक है। इसमें फंड जुटाने पर चर्चा किया जाएगा। कंपनी की योजना एक या अधिक किश्तों में परमिटेड डिवाइसेस या सिक्योरिटीज को जारी करके फंड जुटाने की है।
क्या है डिटेल
जी मीडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बोर्ड अपनी पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी प्लेसमेंट, योग्य संस्थान प्लेसमेंट (क्यूआईपी), तरजीही मुद्दे या उसके संयोजन सहित कई तरीकों पर विचार करेगा। प्रस्तावित फंड जुटाने की प्रक्रिया आवश्यक रेगुलेटरी अप्रूवल और विशिष्ट नियमों और शर्तों के अधीन होगी, जिन्हें बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।
कंपनी के शेयर
जी मीडिया के शेयर पिछले पांच दिन में 22% चढ़ गए हैं। इस दौरान यह 12 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 50% तक चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 2% गिरा है। सालभर में इसमें 30% की तेजी आई है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। कंपनी के शेयर साल 16 अप्रैल 2010 में 71 रुपये के अधिक पर कारोबार कर रहे थे। यानी वर्तमान में यह 83% तक लुढ़क चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 18.30 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 988.80 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।