इस दिग्गज निवेशक ने खरीदे 12 आलीशान अपार्टमेंट, ₹156 करोड़ की है डील
- राकेश झुनझुनवाला को देश का वॉरेन बफेट या शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से जाना जाता है। उनका निधन साल 2022 में हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मोर्चा संभाला है।
Rekha jhunjhunwala property: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला रियल एस्टेट सेक्टर में ताबड़तोड़ निवेश कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने परिवार के साथ दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल के वॉकेश्वर रोड पर 12 आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं। यह डील 156 करोड़ रुपये में हुई है। यह अपार्टमेंट एक पुरानी इमारत में है, जो रेखा झुनझुनवाला के 14 मंजिला आवास रेयर विला के बगल में है।
क्या है मकसद
लगभग 50 साल पुरानी इस हाउसिंग सोसाइटी और आसपास की कुछ अन्य संपत्तियों के संभावित पुनर्विकास पर चर्चा के बीच रेखा झुनझुनवाला परिवार पिछले कुछ महीनों में इस इमारत, रॉकसाइड अपार्टमेंट में कई निवेश किए हैं। ईटी की रिपोर्ट में एक ब्रोकर के हवाले से बताया गया है कि यह परिवार के लिए एक निवेश की तरह लगता है या वे सिर्फ यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि पुनर्विकास परियोजना के कारण उनका सी-फेसिंग व्यू में दिक्कत न हो। मतलब ये कि अपार्टमेंट से समुंद्र के किनारे के व्यू साफ-साफ देखे जा सकें।
9.02 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी
ईटी की रिपोर्ट की मानें तो अपार्टमेंट का औसत क्षेत्रफल 2100 वर्ग फुट और कुल क्षेत्रफल 26,119 वर्ग फुट है। पिछले 2-3 महीनों में हुए सौदों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार ने अकेले स्टांप ड्यूटी के रूप में 9.02 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। आखिरी डील 15 मार्च को हुई थी। इसके तहत इमारत की तीसरी मंजिल पर 1,666 वर्ग फुट के एक अपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था। बता दें कि पिछले साल नवंबर में रेखा झुनझुनवाला समर्थित किन्नटीस्टो एलएलपी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और अंधेरी में कॉमर्शियल टावरों में लगभग 740 करोड़ रुपये का प्राइम ऑफिस स्पेस हासिल किया था।
कौन है रेखा झुनझुनवाला
रेखा झुनझुनवाला, दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला को देश का वॉरेन बफेट या शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से जाना जाता है। उनका निधन साल 2022 में हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मोर्चा संभाला है और 25 से ज्यादा कंपनियों के स्टॉक पर दांव लगाया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।