Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Piccadily Agro Industries share hits 52 week high today after huge delivered return 1 lakh turn 23 crore rupees

18 पैसे के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 23 करोड़, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

  • Piccadily Agro Industries share: चीनी उद्योग की एक स्मॉल-कैप कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 16 April 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

Piccadily Agro Industries share: चीनी उद्योग की एक स्मॉल-कैप कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज मंगलवार को भी इस शेयर में 5% की तेजी देखी गई और यह 430.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक समय में यह पेनी स्टॉक था, इसने लंबी अवधि में 2,38927% का रिटर्न दिया है। फरवरी, 2003 में इस शेयर की कीमत 18 पैसे थी। यानी तब से अब तक में इसने 1 लाख के निवेश को 23 करोड़ से भी अधिक कर दिया है।

सालभर में 800% से ज्यादा चढ़ा भाव

इस स्टॉक ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। तीन साल में स्टॉक 3825 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। मार्च 2021 में इस शेयर की कीमत ₹10.9 थी, जो अब बढ़कर वर्तमान में ₹430.25 पर आ गया है। इस बीच, पिछले 1 साल में यह ₹45.35 से बढ़कर लगभग 849 प्रतिशत बढ़ गया। इस साल 2024 यानी YTD में स्टॉक ने अब तक 4 में से 3 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है और 56 प्रतिशत चढ़ गया है।

 

ये भी पढ़ें:₹450 पर जा सकता है यह शेयर, इस खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी की है कंपनी
ये भी पढ़ें:₹2000 का शेयर ₹198 पर आया, अब अनिल अंबानी की कंपनी को मिली बड़ी राहत

मार्च में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद अप्रैल में स्टॉक में अब तक 42 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, फरवरी में यह 21 प्रतिशत से अधिक और जनवरी 2024 में 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। 16 अप्रैल, 2024 को आज स्टॉक ₹430.25 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 वीक का लो प्राइस ₹45.20 है। बता दें कि स्टॉक मार्केट एनालिस्ट मार्केट्समोजो ने पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए 'बाय' रेटिंग दी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें