Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NCLT disposes of bankruptcy case against Reliance Infra Mumbai Metro One share huge down from 2000 to 198 rupees

₹2000 का शेयर ₹198 पर आया, अब अनिल अंबानी की कंपनी को मिली बड़ी राहत, शेयरों में आएगी तेजी!

  • एनसीएलटी ने मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) के खिलाफ एसबीआई और आईडीबीआई बैंक द्वारा दायर दिवालियापन याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बारे में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 April 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

Anil Ambani Reliance Infra: अनिल अंबानी की कंपनी-रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, एनसीएलटी ने मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) के खिलाफ एसबीआई और आईडीबीआई बैंक द्वारा दायर दिवालियापन याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बारे में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है।

क्या कहा कंपनी ने

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि एसबीआई और आईडीबीआई बैंक की धारा 7 याचिकाओं को एनसीएलटी मुंबई द्वारा जारी ओटीएस के मद्देनजर खारिज कर दिया गया है। बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के साथ कंपनी का एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की 74 फीसदी हिस्‍सेदारी है। वहीं, MMRDA की 26 फीसदी हिस्‍सेदारी है।

इस साल जनवरी में इंडियन बैंक MMOPL के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर करने वाला तीसरा ऋणदाता बन गया। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईडीबीआई बैंक ने बकाया वसूली के लिए पिछले साल MMOPL के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की थी। MMOPL को परियोजना के लिए उपर्युक्त ऋणदाताओं से ऋण प्राप्त हुआ था। MMOPL में कंसोर्टियम का कुल कर्ज 1,711 करोड़ रुपये था।

 

ये भी पढ़ें:₹150 की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट से सफर का मौका, इस रूट पर मिलेगा फायदा

फाइनेंशियल लेंडर द्वारा स्वयं या अन्य फाइनेंशियल लेंडर्स के साथ संयुक्त रूप से एक कॉरपोरेट देनदार के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की धारा-7 के तहत आवेदन दिया जाता है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अगस्त 2023 में मुंबई मेट्रो के खिलाफ एनसीएलटी के समक्ष 416.08 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एक आवेदन दायर किया था। उसके बाद आईडीबीआई बैंक ने आवेदन किया था। एसबीआई और आईडीबीआई बैंक उन छह ऋणदाताओं के संघ का हिस्सा है जिन्होंने मुंबई मेट्रो परियोजना को कर्ज दिया है।

 

ये भी पढ़ें:चॉकलेट कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, आज 20% चढ़ गया भाव, अंबानी का है बड़ा दांव

शेयरों के हाल

रिलायंस इंफ्रा के शेयर आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ 198.90 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले पांच दिन में यह शेयर 33% तक टूट चुका है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। साल 2008 में इसकी कीमत 2000 रुपये से अधिक थी। इस हिसाब से वर्तमान में यह शेयर 90% तक टूट चुका है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें