Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mainboard IPO manba finance ipo strong demand subscription 2nd day 73 times gmp price band

मेनबोर्ड के इस IPO तगड़ी डिमांड, निवेशक जमकर लगा रहे पैसे, ग्रे मार्केट भी गदगद, ₹120 प्राइस बैंड

  • Manba Finance IPO Subscription Status: मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन मंगलवार तक 73.18 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Varsha Pathak भाषाTue, 24 Sep 2024 08:04 PM
share Share

Manba Finance IPO Subscription Status: मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन मंगलवार तक 73.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 64,39,20,375 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बता दें कि ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ की तगड़ी डिमांड है। ग्रे मार्केट आज यह शेयर 55 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध रहे। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 46% तक लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 रुपये तय किया है। मनबा फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। बता दें कि यह मेनबोर्ड का आईपीओ है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टिंग होगी

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब

गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट में 172.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 70.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 4.15 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ में 1,25,70,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा।

 

ये भी पढ़ें:IPO मार्केट को लेकर सख्त हुआ सेबी, 6 निवेश बैंकों की कर रहा जांच

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जटाई गई राशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए पूंजी आधार को मजबूत करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। बता दें कि मनबा फाइनेंस वाहन ऋण, पुरानी कारें, छोटे कारोबारी लोन और पर्सनल लोन के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है। यह वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर कार्यरत है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें