Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Diesel latest rate 12 june released new price check details

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए देशभर में क्या है आज का रेट?

  • Petrol Diesel Price: देशभर की तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल- डीजल के नए रेट अपडेट करती हैं। तेल कंपनियों ने आज बुधवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 June 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on

Petrol Diesel Price: देशभर की तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल- डीजल के नए रेट अपडेट करती हैं। तेल कंपनियों ने आज बुधवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज 12 जून को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। इस वजह से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं।

क्या है डिटेल

तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

ये भी पढ़ें:₹25 तक जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी भूल कर भी मत बेचना शेयर

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।

महानगर पेट्रोल डीजल ( रुपये प्रति लीटर)

दिल्ली 94.72 87.62

मुंबई 104.21 92.15

चेन्नई 100.75 92.34

कोलकाता 103.94 90.76

तेल कंपनियों ने कमाए रिकॉर्ड मुनाफा

आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों...इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि.(एचपीसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 81,000 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा दर्ज किया है। यह तेल-संकट के पूर्व के वर्षों की उनकी सालाना कमाई से कहीं अधिक है। अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 के दौरान आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल का सामूहिक रूप से एकल शुद्ध लाभ तेल संकट से पहले के वर्षों में उनकी 39,356 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई से बेहतर रहा है। तीनों कंपनियों ने 2023-24 में एकल और एकीकृत आधार पर अपना सबसे ऊंचा मुनाफा कमाया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें