₹25 तक जाएगा यह शेयर, कंपनी को मिलेगा ₹14000 करोड़ का लोन, एक्सपर्ट बोले- अभी भूल कर भी मत बेचना शेयर
- Vodafone Idea Share: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपये के लोन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
Vodafone Idea Share: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपये के लोन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस पैसों का इस्तेमाल 5जी सेवाएं लॉन्च करने से लेकर अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने और ऑपरेशनल क्रेडिट्स का कर्ज चुकाने में किया जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर अभी कोई बयान नहीं आया है।
क्या है डिटेल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी और बिड़ला समूह के बीच संयुक्त उद्यम को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों सहित कई लेंडर्स से अनौपचारिक जानकारी दे दी गई है। कंसोर्टियम से किस्तों में फंड वितरित करने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि आय का उपयोग ऑपरेशनल क्रेडिट्स को कर्ज चुकाने, 5जी नेटवर्क शुरू करने और अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने के लिए किया जाएगा। सफल एफपीओ के बाद टेलीकॉम कंपनी 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के अपने बड़े उद्देश्य को एग्रेसिवली आगे बढ़ा रही है।
वीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने 17 मई को कहा था है कि बैंक चाहते थे कि टेलीकॉम ऑपरेटर को लोन देने से पहले टेलीकॉम कंपनी इक्विटी जुटाए हैं। टेलीकॉम कंपनी का टारगेट 25,000 करोड़ रुपये जुटाने और 10,000 करोड़ रुपए तक की एडिशनल नॉन-फंड-बेस्ड फैसिलिटीज को जुटाने का है। बता दें कि वीआई ने अपने टोटल बैंक लोन को 40,000 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर से घटाकर वर्तमान में लगभग 4,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
मार्च तिमाही के नतीजे
कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है। कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6,419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हाल ही में कंपनी ने कहा कि उसकी एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में करीब 10,607 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 29,301.1 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय इस दौरान मामूली 1.1 प्रतिशत बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 42,177.2 करोड़ रुपये थी। वोडाफोन आइडिया की प्रति उपभोक्ता औसत कमाई (एआरपीयू) सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 146 रुपये रही।
शेयरों में आएगी तेजी
कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़कर 16.28 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 20% चढ़ा है और पिछले एक साल में 120% चढ़ा है। दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा है कि "वोडाफोन आइडिया 18 रुपये के बाद ही आगे बढ़ेगा और यह 22 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा। वोडाफोन आइडिया 22 रुपये से 25 रुपये पर जा सकता है।” यानी वर्तमान प्राइस से इसमें 56% की तेजी आ सकती है। भसीन ने पहले कहा, "22 रुपये से नीचे (वोडाफोन आइडिया) मत बेचो, इस लेवल तक यह शेयर जरूर जाएगा।''
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।