Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारstorm of bullishness in the stock market took the heat off gold and silver a huge drop of rs 3500 in silver

शेयर मार्केट के तेजी के तूफान ने उतार दी सोने-चांदी की गर्मी, सिल्वर में ₹3500 की बड़ी गिरावट

  • Gold Silver Price 3 June: सोना जहां, 951 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 3499 रुपये का गोता लगाई है। सोमवार 3 जून को सोना 951 रुपये सस्ता होकर 71405 रुपये पर खुला तो चांदी 3499 रुपये टूटकर 88950 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 3 June 2024 08:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 3 June:शेयर बाजार में आए तेजी के तूफान ने सोने-चांदी की गर्मी उतार दी है। आज दोनों के भाव औंधेमुंह गिरे। सोना जहां, 951 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 3499 रुपये का गोता लगाई है। सोमवार 3 जून को सोना 951 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71405 रुपये पर खुला तो चांदी 3499 रुपये टूटकर 88950 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज बंपर उछाल है। सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 76738 और निफ्टी 23338 पर पहुंचा था।

बता दें चांदी के भाव 29 मई के 94280 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई से आज 5330 रुपये सस्ता है। जबकि, सोना 21 मई के 74222 रुपये के ऑल टाइम हाई से 2817 रुपये कम रेट पर मिल रहा है।

24 कैरेट गोल्ड का भाव 71405 प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट गोल्ड का भाव 71119 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड का भाव 65407 प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड का भाव 53554 प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट गोल्ड का भाव 41772 प्रति 10 ग्राम

चांदी के रेट 88950 रुपये प्रति किलो

स्रोत: आईबीजेए

आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 73252 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 80577 रुपये के करीब पड़ेगा।

ये भी पढ़े:Live Blog: एग्जिट पोल्स से गदगद बाजार, निवेशकों ने ₹11 लाख करोड़ कमाए

वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव भी आज 947 रुपये गिरा है। जबकि, 22 कैरेट का भाव जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद करीब 74106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 871 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत भाव 60676 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 73547 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 91618 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख