Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारgold silver prices fall today 22 april price of 22 carat gold comes to Rs 67016

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में गिरावट, 67016 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का भाव

  • Gold Silver Price 22 April: सोने को अप्रैल की गर्मी खूब रास आ रही है। एक तरफ पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उससे तेज स्पीड में सोने का भाव। शुक्रवार 19 अप्रैल को एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए सोना 73596 रुपये के नए शिखर पर था। आज इसमें गिरावट है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 22 April 2024 12:32 PM
share Share

Gold Silver Price 22 April: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के तेवर आज थोड़े नरम हैं। इसके बावजूद अप्रैल की गर्मी से सड़कों पर धूप का और सर्राफा मार्केट में सोने की तपन से कर्फ्यू जैसे हालात हैं। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 243 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 73161 रुपये पर खुला। आज चांदी भी 914 रुपये प्रति किलो नरम होकर 81939 रुपये के रेट पर खुली।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार 22 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 242 रुपये सस्ता होकर 72868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 222 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 67016 रुपये पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 182 रुपये कम होकर 54871 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 142 रुपये गिरकर 42799 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

मार्च में सोने की ऐसी रही चाल

5 मार्च को सोना 64598 रुपये पर था। इसके बाद 7 मार्च को नया इतिहास रचा और रेट हो गया 65049 रुपये प्रति 10 ग्राम। चार दिन बाद ही यह 65646 रुपये के ऑल टाइम पर पहुंच गया। फिर नया इतिहास रचने में इसे 10 दिन लगे। 21 मार्च को एक बार फिर सोना 66968 रुपये के नए शिखर पर था। एक हफ्ते बाद 28 को यह 67252 पर पहुंच गया।

अप्रैल की गर्मी में खूब तप रहा सोना

सोने को अप्रैल की गर्मी खूब रास आ रही है। एक तरफ पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उससे तेज स्पीड में सोने का भाव। एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर पहुंचा। इसके अगले ही दिन 4 अप्रैल को 69936 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। चार दिन बाद फिर रिकॉर्ड टूटा और 8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया। अगले ही दिन 9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:न्यू टैक्स रिजीम के 8 फायदे, देखें इनकम टैक्स स्लैब से कटौती तक की डिटेल्स

इसके बाद 12 अप्रैल को 73174 रुपये और 16 अप्रैल को 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल को एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए सोना 73596 रुपये के नए शिखर पर था।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें