सारे रिकॉर्ड ध्वस्त: सोना 73000 से 33 रुपये दूर, चांदी ₹84000 के करीब
- Gold Silver Price Today: आज 24 कैरेट सोना ₹72967 पर खुला है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का रेट ₹72675 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹66838 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹54725 पर है। चांदी ₹83605 रुपये पर पहुंच गई।
Gold Silver Price 12 April: एमसीएक्स के बाद सोना-चांदी आज सर्राफा मार्केट में भी उड़ान भर रहे हैं। सोना शुक्रवार को 1122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72967 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 1262 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 83605 रुपये पर पहुंच गई है। अप्रैल में सोना 5715 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी के रेट में 9478 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 1140 रुपये चढ़कर 72675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 1048 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 66838 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 858 रुपये चढ़कर 54725 रुपये पर पहुंच गया। जबकि,, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 669 रुपये उछलकर 42686 रुपये पर पहुंच गया। आईबीजेए के ये रेट कई शहरों से लिए गए हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर हो।
3 साल में 28048 रुपये बढ़ गया सोने का भाव
एक अप्रैल 2021 को सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 44919 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह 72967 रुपये पर पहुंच गया है। तीन साल में ही सोना 28048 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो इन तीन सालों में चांदी 63737 रुपये प्रति किलो से 19868 रुपये उछलकर 83605 रुपये पर पहुंच गई।
Gold Silver Price 12 April: एमसीएक्स के बाद सोना-चांदी आज सर्राफा मार्केट में भी उड़ान भर रहे हैं। सोना आज 1122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72967 रुपये के एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है और चांदी1262 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 83605 रुपये पर पहुंच गई है। अप्रैल में सोना 5715 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी के रेट में 9478 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 1140 रुपये चढ़कर 72675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 1048 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 66838 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 858 रुपये चढ़कर 54725 रुपये पर पहुंच गया। जबकि,, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 669 रुपये उछलकर 42686 रुपये पर पहुंच गया। आईबीजेए के ये रेट कई शहरों से लिए गए हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर हो।
3 साल में 28048 रुपये बढ़ गया सोने का भाव
एक अप्रैल 2021 को सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 44919 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह 72967 रुपये पर पहुंच गया है। तीन साल में ही सोना 28048 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। दूसरी तरफ चांदी की बात करें तो इन तीन सालों में चांदी 63737 रुपये प्रति किलो से 19868 रुपये उछलकर 83605 रुपये पर पहुंच गई।
इसी 28 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव 67252 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। इसके बाद एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर और अगले दिन ही 69936 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। 8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया। नौ अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा। आज 12 अप्रैल को 72967 रुपये पर पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।