Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Hexacom Share crossed 800 rupee level on listing Day IPO Price 570 rupee

पहले ही दिन 880 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, 570 रुपये था IPO में शेयर का दाम

  • भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexocom) के आईपीओ ने निवेशकों को जबरदस्त फायदा कराया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 570 रुपये था। कंपनी के शेयर शानदार लिस्टिंग के बाद 880 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

भारती हेक्साकॉम के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। भारती हेक्साकॉम के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 32 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 755.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 32.46% के प्रीमियम पर 755 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में भारती हेक्साकॉम के शेयर 570 रुपये में निवेशकों को मिले हैं। कंपनी का आईपीओ 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 5 अप्रैल तक ओपन रहा।

880 रुपये तक पहुंच गए कंपनी के शेयर
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों में लिस्टिंग के ठीक बाद तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 880 रुपये के हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारती हेक्साकॉम के शेयरों ने 879.90 रुपये के हाई लेवल को छुआ है। भारती हेक्साकॉम के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 4275 करोड़ रुपये तक का था। भारती हेक्साकॉम की शुरुआत 1995 में हुई थी। कंपनी राजस्थान और नॉर्थ-ईस्ट टेलिकॉम सर्किल्स में कस्टमर्स को फिक्स्ड लाइन टेलिफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में हाहाकार, 2 दिन में 36% टूटा रिलायंस इंफ्रा

कंपनी के आईपीओ पर लगा था 29 गुना से ज्यादा दांव
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ टोटल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 10.52 गुना दांव लगा था। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 48.57 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 26 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को न्यूनतम 14820 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। वहीं, भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में 13 लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को टोटल 192660 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:एमसीएक्स पर पहली बार सोना 72500 और चांदी 84000 के पार

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें