Gold Silver Price 30 May: शांत हुई सोने-चांदी की गर्मी, लोगों ने ली राहत की सांस
- Gold Silver Price 30 May: जुलाई में आने वाले शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी की गर्मी आज शांत हो गई है। सोना आज 72000 के नीचे आ गया तो चांदी के रेट में 1438 रुपये की गिरावट आई है।
Gold Silver Price 30 May: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की गर्मी थोड़ी शांत हुई है। आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक चांदी आज यानी 30 मई को 1438 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर 92680 रुपये पर खुली। जबकि, 24 कैरेट सोना 423 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 71990 रुपये पर खुला। बता दें 29 मई को चांदी 94280 रुपये प्रति किलो के नए ऑल टाइम हाई पर थी। जबकि, 21 मई को सोना 74222 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू चुका है।
आज इस रेट पर खुले सोना-चांदी
24 कैरेट गोल्ड का भाव 71990 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट गोल्ड का भाव 71702 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड का भाव 65943 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड का भाव 53993 प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड का भाव 42114 प्रति 10 ग्राम
चांदी के रेट 92680 रुपये प्रति किलो
स्रोत: आईबीजेए
गुरुवार 30 मई को 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 73853 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81238 रुपये के करीब पड़ेगा। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव भी आज 387 रुपये टूटकर 66717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट का भाव जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 74713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 317 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 53993 रुपये पर आ गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत भाव 61174 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74149 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। वहीं, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 95460 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।