बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक टूटा, ₹5 लाख करोड़ डूबे
- Share Market Live Updates 30 May: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 617 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 216 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,488.65 पर ठहरा।
सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 617 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें 216 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,488.65 पर ठहरा। इस गिरावट की वजह से निवेशकों को एक ही दिन में 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
किस शेयर का क्या हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर करीब 6% टूटकर बंद हुआ। इसके अलावा टाइटन, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर 3% गिर गया। वहीं, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स के शेयर भी टूटकर बंद हुए। इंफोसिस, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू, मारुति, आईटीसी और एचसीएल, महिंद्राएंडमहिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
10:34 AM Share Market Live Updates 30 May:टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, पावर ग्रिड, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, रिलायंस जैसे स्टॉक्स में कमजोरी की वजह से सेंसेक्स आज के 74030 के निचले स्तर पर आ गया था। इस समय 271 अंक नीचे 72231 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 87 अंकों के नुकसान के साथ 22617 पर है। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा स्टील है। इसमें 3.24 फीसद की गिरावट है। दूसरी ओर 0.84 फीसद की बढ़ोतरी के साथ कोटक बैंक निफ्टी टॉप गेनर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 30 May: शेयर मार्केट में आज भी गिरावट है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137 अंकों की कमजोरी के साथ 74365 के लेवल पर खुला तो एनएसई के निफ्टी 50 ने 87 अंकों की गिरावट के साथ 22617 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
8:15 AM Share Market Live Updates 30 May:पिछले चार दिनों में निवेशकों को 5.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान कराने वाले घरेलू शेयर मार्केट का मन अभी भरा हुआ नहीं लग रहा। आज भी बाजार में गिरावट के आसार हैं। क्योंकि, गुरुवार को एशियाई बाजार वॉल स्ट्रीट पर रात भर की गिरावट की वजह से धड़ाम हो गए।
जापान के निक्केई 225 में 2% से अधिक की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.4% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1% की टूट गया और कोसडैक में 0.6% की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 22,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए निगेटिव शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट: बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें डॉऊ जोन्स में 1% से अधिक की गिरावट आई और यह करीब एक महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 39.09 अंक या 0.74% गिरकर 5,266.95 पर आ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 99.30 अंक या 0.58% टूटकर 16,920.58 पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 411.32 अंक या 1.06% गिरकर 38,441.54 पर आ गया।
चार दिन में निवेशकों की संपत्ति 5.12 लाख करोड़ रुपये घटी
घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार कारोबारी सत्रों की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 5.12 लाख करोड़ रुपये घट गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच शेयर बाजार में इससे पहले रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हो रही थी। बैंक शेयरों में बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सूचकांक में गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स 24 मई से चार कारोबारी सत्रों में 915.14 अंक गिर चुका है।
हालांकि 27 मई को सेंसेक्स 76,009.68 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार तक चार कारोबारी सत्रों में 5,12,921.96 करोड़ रुपये घटकर 4,15,09,713.94 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया है। अपने सर्वकालिक शिखर से बीएसई सेंसेक्स 1,506.78 अंक नीचे है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप 21 मई को पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े पर पहुंचा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।