Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold Price huge fall rs 1633 and silver breaks rs 3585 from all time high

Gold Silver Price 30 April: सोना 1633 रुपये हुआ सस्ता, चांदी के भाव 3585 रुपये गिरे

  • Gold Silver Price 30 April: सोने-चांदी के भाव में यह गिरावट लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक हुई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 30 April 2024 12:56 PM
share Share

Gold Silver Price 30 April:सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट सोना 410 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71963 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 1081 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 80047 रुपये के रेट पर खुली। सोने-चांदी के भाव में यह गिरावट लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक हुई है।

19 अप्रैल को एक और ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस रेट की तुलना में आज सोना 1633 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3585 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, बदल गया है टार्गेट प्राइस

आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 30 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 408 रुपये सस्ता होकर 71675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 376 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी है। आज यह 65918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 308 रुपये कम होकर 53972 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 241 रुपये गिरकर 42098 रुपये पर आ गई है।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें