रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, खरीदें, बेचें या होल्ड करें? बदल गया है टार्गेट प्राइस
- Tata Group Stock: ट्रेंट के शेयर सवा 11 बजे के करीब 5 फीसद ऊपर 4529.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। छह महीने में इसने 110 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अबतक इसने करीब 51 फीसद की बढ़त दर्ज की है
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज 7% तक उछलकर ₹4,629.40 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट से गदगद अधिकांश विश्लेषकों ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 4 से 13% बढ़ा दिया है।
ट्रेंट के शेयर सवा 11 बजे के करीब 5 फीसद ऊपर 4529.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। छह महीने में इसने 110 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अबतक इसने करीब 51 फीसद की बढ़त दर्ज की है। पिछले एक साल में यह 222 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्मों ने बदली रेटिंग: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने काउंटर पर अपना टार्गेट प्राइस बढ़ाकर ₹4,150 प्रति शेयर कर दिया है, लेकिन अपनी 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है। घरेलू ब्रोकिंग फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण ट्रेंट ने सकल मार्जिन में सुधार देखा। नुवामा ने ट्रेंट स्टॉक पर 'Buy' बनाए रखा है। नुवामा ने पहले के टार्गेट प्राइस ₹4,304 से बढ़ाकर ₹4,926 कर दिया है।
दूसरी ओर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने ट्रेंट को 'होल्ड' से 'Buy' में अपग्रेड कर दिया है और इसका टार्गेट प्राइस ₹3,771 से बढ़ाकर ₹4,876 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कमाई में सुधार और दोबारा रेटिंग की जरूरत होती है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने FY25 और FY26 की प्रति शेयर आय का अनुमान क्रमशः 13% और 19% बढ़ा दिया है। इसका मुख्य कारण उम्मीद से बेहतर मार्जिन प्रदर्शन है।
कोटक ने 'ऐड' रेटिंग के साथ कहा, "यह, जून 2026 तक रोल-फॉरवर्ड के साथ मिलकर रिवाइज्ड फेयर वैल्यू ₹4,600 (₹3,800 पहले) की ओर ले जाता है।
ट्रेंट का रिजल्ट
तिमाही के दौरान ट्रेंट का नेट प्रॉफिट ₹654.3 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही के दौरान यह ₹105 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में ₹543 करोड़ के एकमुश्त लाभ से मदद मिली।
टाटा ग्रुप की कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 53.4% की वृद्धि के साथ ₹3,187 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। 31 मार्च तक ट्रेंट के पोर्टफोलियो में 232 वेस्टसाइड स्टोर, 545 ज़ुडियो आउटलेट और अन्य लाइफ स्टाइल कंसेप्ट के 34 स्टोर शामिल थे।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।