Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़persistent systems ltd may give dividend again check details here

32वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, हुआ बड़ा ऐलान, एक शेयर पर 200% का फायदा

  • डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर नजर बनाए रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। परसिस्टेंट्स सिसटम्स लिमिटेड की तरफ से डिविडेंड का तोहफा जल्द मिल सकता है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 April 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

परसिस्टेंट सिसटम्स लिमिटेड (Persistent Systems Ltd) ने निवेशकों को जल्द ही डिविडेंड का तोहफा मिलने जा रहा है। कंपनी ने हर एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। डिविडेंड का ऐलान रविवार को किया गया है। फैसले का असर आज यानी सोमवार को देखने को मिल रहा है। सुबह 9.21 मिनट पर कंपनी के शेयर 2.28 प्रतिशत से अधिक के गिरावट के साथ 3799 रुपये के लेवल ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत सहित अन्य डीटेल्स

1 शेयर पर कितने रुपये का फायदा?

कंपनी ने रविवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने का सलाह दिया है। इस पर अंतिम फैसला कंपनी की एजीएम में किया जाएगा। हो सकता है तभी कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जाए।

टुकड़ों में बंट चुका है शेयर

कंपनी आखिरी बार एक्स-डिविडेंड 30 जनवरी 2024 को ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 32 रुपये का डिविडेंड मिला था। वहीं, मार्च 2024 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा किया गया था। इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। वहीं, 3 महीने से अधिक समय से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 1.9 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। बता दें, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 80 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें