Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 6 companies ipo going to open this week check price band and others details

6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत सहित अन्य डीटेल्स

  • शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहा है। यानी निवेशकों के पास इस हफ्ते दांव लगाने के कई मौके रहेंगे। जिन कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहा है उसमें जेएनके इंडिया आईपीओ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on
6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत सहित अन्य डीटेल्स

IPO News: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। इसमें 3 स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज और 1 मेनबोर्ड का आईपीओ है। इन कंपनियों की लिस्ट में जेएनके इंडिया आईपीओ, वार्या क्रिएशन्स आईपीओ आदि शामिल है।

1- जेएनके इंडिया आईपीओ (JNK India IPO)

यह आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ 25 अप्रैल 2024 तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 649.47 करोड़ रुपये का है। वहीं, आईपीओ के जरिए 0.76 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये है।

2- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड एफपीओ (Vodafone Idea Limited FPO)

इस दिग्गज कंपनी का एफपीओ 18 अप्रैल 2024 से खुल गया था। यह एफपीओ 22 अप्रैल 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। बता दें, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के एफपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये से 11 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:इन कंपनियों के निवेशकों को लगा झटका, 1 हफ्ते में डूब गए 1.40 लाख करोड़ रुपये

3- वार्या क्रिएशन्स आईपीओ (Varyaa Creations IPO)

यह आईपीओ 22 अप्रैल को खुलेगा। वहीं, निवेशक 25 अप्रैल तक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 150 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 20.10 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी।

4- एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ (Emmforce Autotech IPO)

यह आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 53.90 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। आईपीओ के जरिए 55 लाख शेयर जारी किया जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 93 रुपये 98 रुपये प्राइस बैंड तय किया था।

5- शिवम केमिकल्स आईपीओ (Shivam Chemicals IPO)

आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 45.87 लाख शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का साइज 20.18 करोड़ रुपये का है। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 44 रुपये प्रति शेयर था।

6- फाल्कन कॉन्सेप्ट्स आईपीओ (Faalcon Concepts IPO)

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये का है। यह आईपीओ 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 12.09 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। वहीं, 19.5 लाख फ्रेश शेयर आईपीओ के जरिए जारी किए जाएंगे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें