Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stocks CNI Research gives more than 600 percent return in one years

1 साल में 600% से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा ये पेनी स्टॉक, भाव ₹20 से कम, निवेश से पहले जान लें ये रेड फ्लैग

  • Penny Stocks: पेनी स्टॉक सीएनआई रिसर्च के शेयरों की कीमतों में बीते 4 साल के दौरान 800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 2024 में यह स्टॉक 160 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव अब 20 रुपये से कम का है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 10 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
1 साल में 600% से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा ये पेनी स्टॉक, भाव ₹20 से कम, निवेश से पहले जान लें ये रेड फ्लैग

Penny Stocks: सीएनआई रिसर्च (CNI Research) ने शेयर बाजार में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन इसके बाद भी इस स्टॉक का भाव 20 रुपये से कम ही है। 4 साल पहले इस पेनी स्टॉक की कीमत महज 1.80 रुपये थी। अब यह स्टॉक 17.28 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। यानी कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 4 साल के दौरान 860 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर पर कंपनी आज करेगी फैसला, शेयरों में उछाल, 2 हफ्ते में 22% बढ़ा भाव

1 साल में 600% चढ़ा भाव

2024 में सीएनआई रिसर्च के शेयरों में 645 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में इस पेनी स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 619 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 17.19 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद सीएनआई रिसर्च के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी आज 17.28 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रही है। इस पेनी स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2.14 रुपये है।

ये भी पढ़ें:इस ग्रीन स्टॉक के शेयरों में फिर उछाल, 2 साल में 595% चढ़ा भाव

आज कंपनी के शेयरों में दो बार अपर सर्किट लगा है। इससे पहले 9 दिसंबर को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। बता दें, बीते 6 कारोबारी सत्रों से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी का मार्केट कैप 198.38 करोड़ रुपये का है।

सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी को दूसरे क्वार्टर में 3.16 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि सितंबर तिमाही में सेल्स भी 33 रुपये ही रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में सितंबर तिमाही में 256 लाख रुपये का सेल्स हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें