Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO amitabh bachchan rahul dravid Karan johar and other top celebrities grab a share of Swiggy pre IPO pie

Swiggy IPO: खुलने से पहले ही शेयर पर टूटे बिग बी से लेकर करण जौहर समेत ये दिग्गज

  • Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ है। स्विगी आईपीओ का लेकर मार्केट में तगड़ बज्ज है। इस बीच, आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की भी हरी झंडी मिल गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ है। स्विगी आईपीओ का लेकर मार्केट में तगड़ बज्ज है। इस बीच, आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की भी हरी झंडी मिल गई है। अब खबर है कि नवंबर महीने में यह आईपीओ लॉन्च हो सकता है। इससे पहले दिग्गज सेलिब्रिटीज में इस कंपनी के शेयर को लेकर जबरदस्त क्रेज है। क्रिकेट से लेकर फिल्म जगत के तमाम हस्तियों में स्विगी के शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है। स्विगी के प्री आईपीओ में राहुल द्रविड़ से लेकर अमिताभ बच्चन तक और फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर समेत के दांव लगाने की खबर है। आइए जानते हैं डिटेल में...

हस्तियों का बड़ा दांव

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है कि स्विगी के प्री-आईपीओ शेयरों का अन-लिस्टेड मार्केट में सक्रिय रूप से कारोबार किया गया था। इसमें लगभग 200,000 शेयर दिग्गज हस्तियों ने खरीद डाले। रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी के प्री-आईपीओ शेयरों में खेल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज के दिग्गजों की अधिक दिलचस्पी देखी गई है। इन निवेशकों में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, करण जौहर और एक्टर व एंटरप्रेन्योर आशीष चौधरी शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें:खुलने के आधे घंटे के भीतर ही पूरा भर गया यह IPO, 108% मुनाफे के संकेत

ये दिग्गज सेलेब्रिटी कर चुके हैं निवेश

बता दें कि स्विगी के आईपीओ से पहले यानी प्री आईपीओ में कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वालों में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, बॉलीवुड के पापुलर एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्टर और एंटरप्रेन्योर आशीष चौधरी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा Innov8 के फाउंडर रितेश मलिक भी स्विगी में प्री-आईपीओ में निवश कर चुके हैं। इतना ही नहीं आईपीओ की योजना से पहले ही स्विगी ने अलग - अलग फंडिग राउंड के जरिए सॉफ्टबैंक विजन फंड, एक्सेल और प्रोसस जैसे ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म से फंड जुटाए हैं। कंपनी ने सेकेंडरी मार्केट के जरिए भी फंड जुटाई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी में हिस्सेदारी ली है।

आशीष चौधरी और जहीर खान की राय

डिसर्प्टवे वेंचर्स के को फाउंडर आशीष चौधरी ने कहा, 'स्विगी ने भारत में फूड डिलीवरी लैंडस्केप को महत्वपूर्ण रूप से बदल दिया है। कंपनी के लगातार इनोवेशन, फूड डिलिवरी से लेकर किराना सेवाओं तक में अपने कॉम्पिटिटिव मुनाफे को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।' वहीं जहीर खान ने कहा, 'मैं मजबूत बिजनेस मॉडल के साथ इनोवेटिव कंपनियों को सपोर्ट करने में विश्वास करता हूं जो कि समाज को पॉजिटिव रूप से प्रभावित करते हैं। यह निवेश एक ऐसे ब्रांड का समर्थन कर रहा है जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में शहरी जीवन और उपभोक्ता सुविधा के भविष्य को आकार दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें