Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Vodafone Idea Ltd Share may go up to 20 rupees expert says buy tomorrow focus on share

₹20 तक जा सकता है यह शेयर, कल बड़ा दिन, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो

  • Vodafone Idea Ltd (VIL) Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर लागातार चर्चा में हैं। कल सोमवार को कारोबार के दिन यह शेयर फोकस में रहेंगे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 26 May 2024 01:40 PM
share Share

Vodafone Idea Ltd (VIL) Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर लागातार चर्चा में हैं। कल सोमवार को कारोबार के दिन यह शेयर फोकस में रहेंगे। दरअसल, वोडाफोन आइडिया की ₹18,000 करोड़ की फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) एंकर की 30-दिवसीय लॉक-इन अवधि सोमवार, 27 मई को समाप्त होने की संभावना है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 7.54% बढ़कर ₹15.11 प्रति शेयर पर समाप्त हुआ था। हालांकि, सोमवार के कारोबार में बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस ने कंपनी के स्टॉक को 'न्यूट्रल' से 'बाय' में अपग्रेड कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 13.10 रुपये से रिवाइज कर 18 रुपये कर दिया है। वहीं, मासिक चार्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर अगले एक साल में 20-22 रुपये तक पहुंच सकते हैं। मेहता इक्विटीज में रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, 14-14.50 की ओर किसी भी गिरावट से स्टॉक पर खरीदारी का अच्छा अवसर मिलना चाहिए। तापसे ने कहा, 'वीआई की एफपीओ के बाद की सफलता सुर्खियों में है, क्योंकि उन्हें परिचालन में सुधार के साथ-साथ 4जी सेवाओं को लॉन्च करने और साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए जो चाहिए था वह मिल गया है।'

मोहित गुलाटी, सीआईओ और आईटीआई ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड के मैनेजिंग पार्टनर के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर को लंबी अवधि के निवेशकों को मुनाफा मिला है। इससे बिक्री का दबाव काफी कम हो गया है। 12 रुपये के स्पष्ट निचले स्तर के साथ, निकट भविष्य में वीआई के शेयर 18-20 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद निवेशक, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, IPO प्राइस से भी नीचे आएगा भाव
ये भी पढ़ें:108% प्रीमियम पर लिस्ट होगा यह IPO, 28 मई से निवेश का मौका, प्राइस बैंड ₹60

शेयरों में तेजी की वजह?

बता दें कि हाल ही में, वोडा आइडिया ने अपनी फॉलो-ऑन पेशकश (एफपीओ) से सफलतापूर्वक कुल 18,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। टेलीकॉम कंपनी चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। वीआईएल के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि 5जी रोलआउट अगले 24-30 महीनों में कंपनी के कुल राजस्व आधार का 40 प्रतिशत कवर कर सकता है।

सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न

बता दें कि सालभर में यह शेयर 115% तक चढ़ा है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 7 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 18.42 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 6.87 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,00,456.50 करोड़ रुपये का है। तकनीकी सेटअप पर, काउंटर ने 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय सरल चलती औसत (एसएमए) से अधिक कारोबार किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें