Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Beacon Trusteesh IPO open 28 may price band 60 rupees check price band

108% प्रीमियम पर लिस्ट होगा यह IPO, 28 मई से निवेश का मौका, प्राइस बैंड ₹60

  • Beacon Trusteesh IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 26 May 2024 12:01 PM
share Share

Beacon Trusteesh IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह बीकन ट्रस्टीशिप का आईपीओ है। बीकन ट्रस्टीशिप आईपीओ निवेश के लिए 28 मई, 2024 को खुलेगा और 30 मई, 2024 तक निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं। यह ₹32.52 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है। इस इश्यू में 38.72 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू, कुल मिलाकर ₹23.23 करोड़ और 15.48 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। आईपीओ का लॉट साइज 2,000 इक्विटी शेयर होगा।

कितना है प्राइस बैंड

आगामी एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड ₹57 से ₹60 प्रति शेयर तय किया गया है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बीकन ट्रस्टीशिप आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। बीकन ट्रस्टीशिप आईपीओ के लिए अलॉटमेंट स्टेटस को शुक्रवार, 31 मई को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी को 3 जून तक असफल बोलीदाताओं के लिए रिफंड और सफल आवेदकों के डीमैट खातों में शेयरों का क्रेडिट शुरू करने की उम्मीद है। बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड आईपीओ लिस्टिंग की तारीख अस्थायी रूप से 4 जून तय की गई है। बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

 

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस कंपनी को मिल सकती है ₹7000 करोड़ की डील, जानिए डिटेल्स
ये भी पढ़ें:नई सरकार के लिए RBI ने खोला खजाना, गदगद हुए निवेशक, बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

क्या है GMP?

investorgain.com के मुताबिक, बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 65 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी 125 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इस हिसाब से पहले ही दिन निवेशकों को 108.33% का मुनाफा हो सकता है।

कंपनी का वित्तीय कारोबार

वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, परिचालन से कंपनी का राजस्व लगभग ₹19.92 करोड़ था, साथ में 5.16 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) भी था। यह पिछले वित्तीय वर्ष, FY2022-23 की तुलना में सुधार दर्शाता है, जब राजस्व ₹14.81 करोड़ था और PAT ₹3.84 करोड़ था। FY22 में, बीकन ट्रस्टीशिप ने ₹3.61 करोड़ का शुद्ध लाभ और परिचालन से राजस्व ₹10 करोड़ दर्ज किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें