Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Vama Industries profit surged over 4000 Percent company share soared 40 Percent in 5 days

4000% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 5 दिन में ही 40% उछल गया यह छोटकू शेयर

  • वामा इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 17% से ज्यादा की तेजी के साथ 11.29 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 40 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 4050% बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
4000% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 5 दिन में ही 40% उछल गया यह छोटकू शेयर

एक छोटी कंपनी वामा इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वामा इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 11.29 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। वामा इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में वामा इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर 4000 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 40 पर्सेंट की तेजी आई है।

4050% बढ़ा है कंपनी का तिमाही मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में वामा इंडस्ट्रीज (Vama Industries) का मुनाफा सालाना आधार पर 4050% बढ़कर 0.83 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 0.02 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 938 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को सितंबर 2024 तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वामा इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 2833 पर्सेंट बढ़कर 55.42 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1.89 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 1627 पर्सेंट बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश, पिछले साल आया था IPO

5 दिन में 40% चढ़ गए कंपनी के शेयर
वामा इंडस्ट्रीज के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 40 पर्सेंट उछल गए हैं। वामा इंडस्ट्रीज के शेयर 5 फरवरी 2025 को 8.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 11.29 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो वामा इंडस्ट्रीज के शेयरों में 85 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 12 फरवरी 2024 को 6.08 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 11.29 रुपये पर बंद हुए हैं। वामा इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 11.82 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4.40 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें